जंगल में सजी थी जुएं की महफिल, पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को पकड़ा, कैश जब्त
महासमुंद। जंगल में महफिल सजाकर जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 80 हजार रुपए, 3 बाइक और 3 मोबाइल भी जब्त किया गया है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलबेड़ा का है।
मिली जानकारी के अनुसार में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम जंगलबेड़ा के जंगल में जुएं की महफिल सजी हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 80190 रूपए, 3 मोबाइल, 3 नग मोटरसाइकल जब्त किया गया है।
पकड़े गए जुआरियों के नाम
(1) टीकाराम पटेल पिता बुधराम पटेल उम्र 70 वर्ष साकिन जंगलबेड़ा तोरेसिहा थाना सरायपाली (2) रंजन प्रधान पिता लेकरू प्रधान उम्र 50 वर्ष साकिन तालपदर थाना बिजेपुर जिला बरगड़ उड़ीसा (3) नवीन यादव पिता मंगलु यादव उम्र 60 वर्ष साकिन जंगलबेड़ा थाना सरायपाली (4) सनू भोई पिता बरबल भोई उम्र 40 वर्ष साकिन खिरापाली थाना जगदलपुर बरगड उड़ीसा (5) जलंधर चौधरी पिता सेतराम चौधरी उम्र 32 वर्ष साकिन जंगलबेडा थाना सरायपाली(6) विक्रम प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 40 वर्ष साकिन बेतालभाटा थाना जगदलपुर बरगड़ उड़ीसा (7) चंद्रमणि प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 65 वर्ष साकींन बैदपाली थाना सरायपाली का होना बताया।