Breaking News :

BIG BREAKING: बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा, Kanchanjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई बोगियां पटरी से उतरी, 15 यात्रियों की मौत

West Bengal Train Accident: इस वक्त की बड़ी पश्चिम बंगाल से आ रही है। बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को रंगापानी और निजबाड़ी के बीच मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कई बोगियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गई है। हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर बचाव टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू जारी है।

हादसे की जांच कराई जाएगी

033-23833326
03612731621
03612731622
03612731623
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
09002041952
9771441956

हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीनों बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एक बोगी तो दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गई। वहीं दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी दिखाई दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं तीनों बोगियों को पहुंचा है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। बोगी में मौजूद घायल यात्री कराहते दिखाई दिए। रेस्क्यू टीम सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुटी हुई है।

सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू है।

रेल मंत्री ने घटना पर जताया दुख

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’आपातकालीन चिकित्सा दल को मौके पर भेजा गया है। 5-6 लोगों के घायल होने की सूचना है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों की मदद से भारी बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है।

सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची। पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे पर हुआ है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी।

हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे पर हुआ है। सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची, पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी। मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी। क्या कोई तकनीकी समस्या की वजह से यह हादसा हुआ, इसका भी पता लगाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी।

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:-

033-23508794

हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन (GHY) स्टेशन

लुमडिंग जंक्शन रेलवे स्टेशन (एलएमजी) हेल्पलाइन नं.

KIR स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805

कटिहार हेल्पलाइन नंबर