आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कांकेर : त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
कांकेर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के विकासखंडवार त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 कराए जाने हेतु 01 जनवरी की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम (समय-अनुसूची) जारी किया गया है। जिले में जनपद पंचायत सदस्य के दो रिक्त पद, सरपंच के 04 रिक्त पद और पंच के 81 रिक्त पदो के लिए उप निर्वाचन कराया जायेगा। प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति एवं प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण आधार पत्र तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2023 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायत वार भागों में बांटने कार्यक्रम जारी किया गया। 27 मार्च दिन सोमवार तक जनपद पंचायत निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वादों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन 28 मार्च दिन मंगलवार तक किया जायेगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण और जांच 31 मार्च दिन शुक्रवार तक कराया जायेगा।
इसी प्रकार चेक लिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायत वार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना एवं पीडीएफ सहित दोनों प्रति निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन अधिकारी को 3 अप्रैल दिन सोमवार तक उपलब्ध कराया जायेगा। 5 अप्रैल दिन बुधवार तक जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायत वार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालय को मुद्रण हेतु सौंपा जायेगा। 6 अप्रैल दिन गुरुवार तक जनपद पंचायत वार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, 8 अप्रैल दिन शनिवार तक निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार द्वितीय चरण में 10 अप्रैल दिन सोमवार से निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरुआत किया जायेगा। दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय 17 अप्रैल सोमवार अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। प्राप्त दावों आपत्तियों का निपटारा की अंतिम तिथि 22 अप्रैल शनिवार को, प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल गुरुवार निर्धारित की गई है। प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 3 मई 2023 बुधवार, निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर दावे आपत्तियों के निराकरण आदेश की विरुद्ध अपील करने की अंतिम तिथि, 4 मई गुरुवार को ग्राम पंचायत वार अनुपूरक सूची एवं पीडीएफ तैयार करना तथा पीडीएफ़ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंपना, 6 मई दिन शनिवार को अनुपूरक सूचियों को मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ना तथा 8 मई सोमवार को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।