रायपुर के सटोरिया को ED ने थमाया नोटिस, परिजनों के साथ किया तलब
रायपुर। महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इसी बीच फरार बुकी यूसुफ पोट्टी के रायपुर स्थित मौदहापारा स्थित घर पर ईडी की दबिश पड़ी, जिसमें महादेव ऐप के लेनदेन के लिए फर्जी बैंक खातों के खुलासे हुए है उसके बाद से ही यूसुफ पोट्टी फरार है। वहीं फरार बुकी यूसुफ के परिजनों को नोटिस देने के बाद ईडी टीम की रेड कार्यवाही खत्म हो गई है।
आपको बता दें कि यूसुफ के विदेश भागने की आशंका के चलते रायपुर पुलिस ने LOC जारी करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक फरार बुकी यूसुफ के परिजनों को 24 अगस्त को सुबह 11 बजे यूसुफ को पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस देकर ईडी की टीम वापस हुई।