Breaking News :

सुमित दास होंगे वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रांत "पनिका समाज महासमिति" के अध्यक्ष, स्थापना दिवस के दिन से लागू होगा आदेश

रायपुर। पनिका समाज महासमिति के छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष के रूप में सुमित दास (होटल सुकून और युवा नेता) को चुना गया है। इस आशय का आदेश आज पनिका समाज महासमिति के राष्ट्रीय महासचिव ने उन्हें पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी को मानिकपुरी समाज द्वारा प्रत्यक्ष मतदान से "अध्यक्ष" निर्वाचित किया गया है। चूंकि ऐसा होने से पनिका समाज महासमिति के नियम /अधिनियम के बिंदु क्रमांक 04के(एच)का पालन नहीं हो रहा था, जिससे शासी निकाय के नियम व निर्णय प्रभावित हो रहे थे, इस स्थिति में उसी अधिकार व हैसियत से सुमित दास (रायपुर) को पनिका समाज महासमिति छत्तीसगढ़ का "अध्यक्ष" नियुक्त किया जाता है। यह आदेश दिनांक 11.09.2022 महासमिति के स्थापना दिवस के दिन से ही लागू हो जाएंगे। जिला, ब्लॉक, तहसील स्तर के ऐसे समिति जिनका कार्यकाल 3 वर्ष से अधिक हो गए हैं, वे समाप्त माने जावेंगे और यथा शीघ्र ही "गठन" की प्रक्रिया नव नियुक्त प्रांता अध्यक्ष, पनिका समाज महासमिति "पनिका जाति गौरव सम्मान को ध्यान में रख कर बिना भेद -भाव के करा सकेंगे।"