Breaking News :

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- रायगढ़ के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ में 403 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जर्जर स्कूल भवनों को ठीक करने के लिए 500 करोड़ रु स्वीकृत किये गए हैं। बच्चों के लिए खेल मैदान आरक्षित किये जा रहे। 


बहुत से समाज के लोगों ने जमीन की मांग की उनके लिए कल घोषणा की है। पत्रकारों के आवास के लिए कलेक्टर को भू-खण्ड सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ नगर निगम को सड़कों को ठीक करने हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब भवन के लिए भू-खण्ड उपलब्ध कराने कलेक्टर को दिए निर्देश। प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की।