Breaking News :

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सड़क जाम



प्रतापगढ़ सलामगढ़ क्षेत्र के रतलाम रोड पर देव दर्शन के लिए बाइक सवार तीन भाइयों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रतलाम रोड स्थित होटल रॉयल पैलेस के सामने कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें मनीष, धनराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सेवाना थाना सलामगढ़ निवासी प्रकाश (18) पुत्र शंभूलाल की मौत हो गई। तीनों भाई बाइक से घर से खेड़ी माता के दर्शन करने निकले थे। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सेवाना गांव में सड़क जाम कर दिया. सूचना के कुछ देर बाद सलामगढ़ थानाध्यक्ष रोहित कुमार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने कुछ देर बाद मौके के आसपास के इलाके से कार को जब्त कर लिया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर दलोट तहसीलदार निखिल व्यास भी मौके पर पहुंचे। 


आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम खोला गया। जिला अस्पताल के मोर्चरी में परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रकाश के परिवार को मकान व पट्टा, प्रकाश के परिवार को दुर्घटना बीमा की राशि दी जानी है. . दुर्घटना में घायल हुए मनीष और धनराज दोनों भाइयों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत इलाज कराने, दुर्घटना करने वाले कार चालक को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने, भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने के लिए उक्त हड़ताल के संबंध में। नहीं करने की मांग की। परिवार ने मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की धमकी दी है। धरने में सैकड़ों महिला-पुरुष एकत्र हुए।