Breaking News :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पढ़ाने वाले टीचर का निधन


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पढ़ाने वाले टीचर का निधन हो गया है. उनके निधन पर बघेल ने शोक जताया और कहा - मर्रा स्कूल में मेरे अध्यापक रहे आदरणीय टी.आर.कृपाण गुरु जी नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को संबल दें। मुझे उनसे पढ़ने का सौभाग्य मिला। सहज व्यक्तित्व के धनी कृपाण गुरु जी क्षेत्र के नामी शिक्षक थे, उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। मर्रा स्कूल में मेरे अध्यापक रहे आदरणीय टी.आर.कृपाण गुरु जी नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को संबल दें। मुझे उनसे पढ़ने का सौभाग्य मिला। सहज व्यक्तित्व के धनी कृपाण गुरु जी क्षेत्र के नामी शिक्षक थे, उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। pic.twitter.com/xX53RmouA8 — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2022