Breaking News :

अवैध वसूली में लगे आरटीआई को ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा


जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपित कार्यकर्ता शिकायतों व मुकदमेबाजी में फंसाकर जेल भिजवाने का व कमीशन के रूप में अवैध वसूली की धमकी देता था। पुलिस ने जांच के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि इस बारे में खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरटीआई कार्यकर्ता रामनारायण चौधरी मुझे शिकायतों व मुकदमा में फंसाने का डर दिखाकर व धमकाकर रुपयों की मांग व विकास कार्यों में कमीशन मांगने व रुपये लेने का विडियो दिखाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पूनाराम ने बताया कि वीडियो के आधार पर खांगटा सरपंच के घर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। मौके पर मौजूद गवाहों के बयान लिए गए।जिससे आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा ब्लैकलिंग कर पैसे वसूलने का प्रकरण प्रमाणित हुआ। जिस पर आरोपित आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार हेतु डिप्टी भूपेंद्र सिंह शेखावत व थानाधिकारी प्रेम दान रत्नू अगुवाई में स्पेशल टीम का गठन किया। टीम द्वारा जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरू जिले में दबिश दी गई। मुखबिरी के आधार पर चूरू जिले के कातर गांव से मुलजिम रामनारायण चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित द्वारा डेढ़ सौ से अधिक आरटीआई खांगटा ग्राम पंचायत में लगाई गई। जिसमें अधिकतर मामलों में विभाग द्वारा वसूली के भी आदेश दिए गए हैं। वसूली प्रकरणों लोकायुक्त व एसीबी में आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा भी दर्ज करवाई गई। इन प्रकरणों को ड्रॉप करने को लेकर आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा वर्तमान सरपंच प्रकाश बोराणा, पूर्व सरपंच उमेद राम खोजा व केली देवी से रुपयों की मांग की गई।