चुभने लगी धूप,तपने लगी धरती ,सताने लगी गर्मी, ठंडक देने लगी पेड़
रायपुर।राजधानी में किरणे तेज हो गई है.तेज किरणे के कारन अब लोग स्कफ बांध कर निकल रहे है.अब पानी का नमो निशान नहीं है.अब सहारा है तो पेड़ का ही.अचानक से धूप इतना बढ़ गया है की ऐसी और कूलर भी काम नहीं कर रहा है.ऐसी, कूलर ठंडक हवा तो पेड़ ही दे रहा है.
दरसल हमें भी अपने- अपने घरो में पेड़ लगाना चाहिए क्युकी इतने गर्मी में ऐसी और कूलर काम नहीं करते है काम करते है तो सिर्फ पेड़- पौधे ही.अभी राजधानी में पानी गिरने का कोई आसार नहीं दिख रहा है.
मौसम विभाग ने चेवतानी दिया है कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छोटे बच्चो को घर से बहार न निकले दे नहीं तो लू का खतरा बन सकता है. और साथ ही घर में ठंडे चीज का सेवन करवाए।