Breaking News :

इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल


मॉनसून की वापसी से पहले कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली में तीन दिन तक हुई लगातार बारिश से सोमवार को राहत मिली. दिल्ली में सोमवार को धूप खिली थी. मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. हालांकि, दिल्ली में आनेवाले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर आज, 27 सितंबर के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में 30 सितंबर तक इसी तरह बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि, आज लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में भी आज बारिश नहीं होगी. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान दिल्ली 23.0 34.0 श्रीनगर 11.0 27.0 अहमदाबाद 25.0 35.0


भोपाल 22.0 29.0 चंडीगढ़ 23.0 32.0 देहरादून 23.0 32.0 जयपुर 24.0 34.0 शिमला 18.0 26.0 मुंबई 26.0 30.0 लखनऊ 24.0 33.0 गाजियाबाद 24.0 32.0 जम्मू 22.0 30.0 लेह 5.0 19.0 पटना 26.0 33.0 मॉनसून पर मौसम विभाग का क्या है अपडेट? मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. इस बीच कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की मानें तो 27 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में और 27 और 28 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 28 सितंबर को असम और मेघालय में, 29 और 30 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.