कलेक्टर ने ली स्कूल में बच्चों की क्लास, सवाल-जवाब भी किए
बेमेतरा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज शिक्षक की भूमिका में नजर आये इस दौरान उन्होने एक सरकारी प्रायमरी स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली। कलेक्टर ने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। इससे बच्चों का पढ़ाई का आंकलन भी जांचा। बेमेतरा विकासखण्ड के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में जिलाधीश बच्चों के बीच करीब एक घण्टा तक समय बिताये। इस दौरान उन्होने प्राथमिक शाला के बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के संबंध में बच्चों से प्रश्न पूछे। स्कूली बच्चे भी कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित थेजिलाधीश ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली विद्यार्थियों से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में पूछा कलेक्टर ने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी। उन्होने शिक्षकों को नियमित रुप से शाला आने के निर्देश दिए.