Breaking News :

प्यास बुझाने के लिए किस हद तक खतरा मोल ले रही महिलाएं जिसे देख आप भ हो जाएगे हैरान , देखे वीडियो..

गर्मी का मौसम आते ही पानी की कमी सभी जगह होने लग जाती है । इस मौसम में अक्सर अपने परिवार का प्यास बुझाने के लिए हैरान करने वाली तस्वीर वीडियो सामने आती है जो झकजोर कर देने वाली आती है। जिसे देख कर पानी की असल कीमत समझ में आती है। ऐसा ही  महाराष्ट्र के नासिक के रोहीले गांव में पानी कीलत का एक वीडियों सामने आया है.पानी की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं कुएं की गहराई तक जा रही हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है महिलाएं सीढ़ी और रस्सी के सहारे में कुएं में उतरकर पानी निकाल रही हैं.इसी गांव की छात्रा प्रिया ने बताया कि हमारे गांव में पानी की कमी है. हमें बहुत परेशानी होती है. कई बार तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थीं, उस दिन मेरी परीक्षा भी थी, जिसके बाद मैं परीक्षा में लेट हो गई थीं.


वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं कुएं के किनारे इक्ट्ठा है, जबकि कुछ सीढ़ी और रस्सी के सहारे कुएं में उतरी हुई हैं. एक महिला पानी कुएं से निकालती है और दूसरी महिला इसे ऊपर की ओर धकेलती है. इसके बाद कुएं के बाहर खड़ी महिलाएं पानी निकालकर अपने अपने बर्तनों में भरती हैं. अगर कोई दुर्घटना घट जाए तो उसके लिए कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है. सभी महिलाएं बस किसी तरह अपने बर्तनों को पानी से भरने की जुगत में दिख रही हैं. कुएं के बाहर मटकों और बर्तनों का ढेर लगा है.