आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
ED अधिकारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर: कर्नाटक परिणाम आने के बाद शीर्ष में बैठे लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। ED के अधिकारी भी क्या करें, क्या न करें इस स्थिति में हैं लेकिन इससे उबरने के बाद वे ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वे बौखलाए हुए हैं और हिंसक प्राणी अगर घायल हो जाए तो क्या होता है और हिंसक हो जाता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात कही है। कर्नाटक परिणाम कर्नाटक में भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन कांग्रेस प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रही। अब कर्नाटक में हार का असर भाजपा को राज्यसभा में भी देखने को मिलेगा। हालांकि पिछले साल कर्नाटक की 4 राज्यसभा की सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 3 सीटें हासिल हुईं थीं। कर्नाटक में राज्यसभा की 12 सीटें हैं। आगे जब ये सीटें खाली होंगी तो बीजेपी को संख्या बल पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौजूदा समय में राज्यसभा में बीजेपी की 92 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस की 31 सीटें ही हैं। तृणमूल कांग्रेस की 13 सीटें, आम आदमी पार्टी और डीएमके की 10-10 सीटें हैं। कर्नाटक से उच्च सदन के चार सदस्य अगले साल रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस को तीन सीटें फिर से मिल जाएंगी। तीन साल में पार्टी की पोजीशन भी राज्य की 12 सीटों में से 7 पर पहुंच जाएगी।