CG : नाला पार करते समय साइकिल समेत बहा युवक, मौत
बिलासपुर। जिले में नाले में बहने से युवक की मौत हो गई है। युवक नाला पार करते समय साइकिल समेत बह गया था। काफी डॉ की तलाश के बाद ग्रामीणों ने युवक का शव ढूढ़ लिया है। हादसा तखतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक युवक का नाम मनहरण यादव है।
जानकारी के अनुसार, मनहरण यादव रविवार दोपहर काम में जाने ले लिए घर से निकला था। रास्ते में ग्राम पुरैना में नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। युवक नाला पार करने लगा। इसी दौरान बहाव आने से अनियंत्रित होकर साइकिल समेत नाले में बह गया। युवक को बहता देख आस पास के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने फ़ौरन ही युवक की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद युवक के शव को उन्होंने बाहर निकाला। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।