Breaking News :

कोरोना का तीसरी लहर का प्रकोप हुआ कम , पिछले 24 घंटे में आये इतने मामले..

देश में कोरोना का तीसरी लहर का प्रकोप कम होते जा रहा है. इन दिनो दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस कम आने लगे है। भारत में जहां सोमवार को कोविड-19 के 34082 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं, आज इनकी संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, आज देशभर में संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,26,92,943 हो गई है.




जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 347 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,09,358 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज  घटकर 4.23 लाख हो गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण से 82,817 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,17,60,458 हो गई है. वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 4,23,127 है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है.