Breaking News :

रायपुर: काम कर घर लौट रही महिला के साथ मारपीट

रायपुर। काम कर घर लौट रही महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक हेमा गोयल बाई काम करती है। जो गांधी नगर कुसुम छुरा के पास काम से गई थी वहां से वापस अपने घर जा रही थी तभी रास्ते मे सुलभ शौचालय शक्ति नगर के पास अमित जगत मिला और पुरानी बात को लेकर गाली- देने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने घर जलाने की धमकी दी. वही मोहल्ले के कई लोगों के साथ भी मारपीट किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित जगत के खिलाफ केस दर्ज किया है, एवं प्रांरभिक जांच शुरू कर दी है.


एसी में लगे काॅपर पाइप को चोरी करने वाला आरोपी राजकुमार वर्मा गिरफ्तार प्रार्थी रामेश्वर लाल ठाकुर ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवेन्द्र नगर सर्वेंट क्वार्टर में रहता है तथा चपरासी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 29.05.22 को काम करने हेतु मकान नंबर सी-1/3 में गया तो प्रार्थी को जानकारी हुई कि दिनांक 28-29.05.22 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर मकान के छत में स्थित एसी के आउटर में लगे काॅपर पाइप सहित आसपास स्थित अन्य घरों में भी लगे कापर पाइप कुल 25 मीटर को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की अलग - अलग टुकड़ों में एसी का काॅपर पाइप कुल 25 मीटर जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपी राजकुमार वर्मा मूलतः बेमेतरा का निवासी है, जो सांई मंदिर देवेन्द्र नगर के पास विगत 04 माह से निवास कर भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा है।