आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
24 मवेशी ले जाते पकड़ाए 5 तस्कर, दो वाहन भी जब्त
गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में इन दिनों अवैध तस्करी के कारोबार पर अकुंश लगाने जिला पुलिस बल ने पैनी निगाहें बनायी रखी है। इसी के चलते रविवार की रात महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहे दो वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 24 मवेशी मिले। इस तस्करी में शामिल पांच युवकों को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात जब जिलेवासी शो रहे थे तभी पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही थी। आधी रात पुलिस ने जब दो वाहनों को तेज रफ्तार से जाते देखा तो उसका पीछा करते ग्राम डोकला के पास पकड़ा। पुलिस की घेराबंदी में वाहन चालक और अन्य लोग भाग नहीं पाए। वाहन की तलाशी ली गई तो दोनों वाहनों में कुल 24 जिंदे मवेशी मिले, जो ठूस ठूस कर वाहन के अंदर भरे हुए थे। पूछताछ में पकड़े गए 5 युवकों ने मवेशियों की तस्करी करना कबूल किया। मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जाना स्वीकार किया है।
पुलिस ने सभी मवेशियों को पास ही के गोठान में रखा है। उनके चारा पानी की व्यवस्था भी की गई है। वहीं सभी 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खडागांव थाना ले गई है। विदित हो कि इन दिनों एसपी अक्षय कुमार ने मवेशी तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिले में लगातार मवेशी तस्करी पर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मची है। जिला पुलिस का डर आरोपियों पर भारी पड़ने लगा है। चाहे वह गो तस्करी हो, जुआ सट्टा हो या अवैध शराब।