Breaking News :

कुमारी शैलजा कल पहुंचेंगी रायपुर



रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के धान खरीदी के लिमिट में बढ़ोतरी पर दिए गए बयान पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन हो रहा है, तभी तो खरीदी हो रही है. छत्तीसगढ़ में एक लाख से ज्यादा मीट्रिक टन धान खरीदी करके हमने सोसाइटी में लिया है. किसी को तकलीफ नहीं होना चाहिए. मैं समझता हूं कि यह बयान राजनीतिक बयान है, किसानों के साथ यह बयान धोखा है. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त को लेकर कल 28 मार्च को देशभर में आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर जिस प्रकार से कार्रवाई हुई है, उस पर कांग्रेस ने जन आंदोलन का निर्णय लिया है. पार्लियामेंट में राहुल गांधी को बोलने रोक सकते हैं, लेकिन सड़कों में राहुल गांधी की आवाज कौन बंद कर सकता है. कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन कर रही है. कल हर ब्लॉक स्तर पर हिंदुस्तान में आंदोलन किया जाएगा.


कृषि मंत्री ने कहा कि कल सैलजा आ रही हैं. आगे की रणनीति तय होगी. सारे देश को बताना भी पड़ेगा कि राहुल ने आखिर क्या पूछा था. उन्होंने केवल पूछा था कि आपका रिश्ते क्या हैं? इस एक लाइन का उत्तर को देने के बजाय लगातार पार्लियामेंट में माइक को बंद कर देना, म्यूट कर देना, सदस्यता समाप्त कर देना. उन्होंने कहा कि आप हिंदुस्तान में किसी को बोलने की आजादी को नहीं रोक सकते हो, क्योंकि हिंदुस्तान की आजादी के लिए हम लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है. गांधी जी के सत्य के रास्ते पर राहुल जी की भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं. कोई रोक नहीं सकता राहुल जी के कदमों को. वहीं कवासी लखमा के बयान को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा ने समझा नहीं है. लखमा के बयान को समझ जाते तो ऐसी बातें नहीं कहते.