Breaking News :

नीट यूजी परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां करें चेक


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस साल इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है. परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड किसी को भी बैठने नहीं दिया जाएगा.


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी एग्जाम (NEET UG Exam) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे. इस साल नीट परीक्षा का आयोजन देश भर के 546 शहरों में होगा. साथ ही परीक्षा का आयोजन देश से बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर होगा. ये परीक्षा ऑफलाइन / पेन और पेपर मोड में आयोजित होगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होंगी. साथ ही उसमें परीक्षा को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए होंगे. उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आएं. इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


इस प्रकार डाउनलोड कर पाएंगे प्रवेश पत्र


स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर नीट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब छात्र अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.

स्टेप 4: इसके बाद छात्र का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6: अंत में छात्र एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल लें.