Breaking News :

छत्तीसगढ़ में चुभने लगी है धूप,तपने लगी है धरती,सताने लगी है गर्मी


रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीछे कुछ हफ्ते पहले पानी के कारण गर्मी से छुटकारा मिला था. पर अब मौसम ने गर्मी दिखाना सुरु कर दिया है। धूप इतना तेज हो गया है कि चुभने लगा है. घरो से बहार निकला मुश्किल हो गया है. खासकर छोटे बच्चों को लू लगने का डर बना हुआ है. 


मौसम विभाग ने चेवतानी दिया है कि सुबह 10:00 से लेकर शाम 04 :00 बजे तक न निकले। बहुत ही ज्यादा जरुरी काम हो तभी निकले। ऐसे में लू लगने का संभावना बना हुआ है.छोटे बच्चों के जेब में एक छोटा सा प्याज जरूर रखे. इसे लू बहुत ही कम लगने का संभावना रहता है.