आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
चलती कार में लगी आग, मामले की जांच शुरू
सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के पलसाना बाईपास के गोरधनपुरा कट के पास शनिवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने के बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से निकल कर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार कार में सवार चालक सीताराम गढ़वाल रानोली की तरफ से पलसाना आ रहे थे. उसी दौरान कार में आग लगने की घटना हो गई. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.