Breaking News :

गरियाबंद नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान

गरियाबंद। नगर पालिका कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होगा। पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 11 बजे मतदान होगा. नगर पालिका में कांग्रेस के 7 और भाजपा के 7 पार्षद है. उपाध्यक्ष को पद से हटाने 11 वोटों की जरूरत है. गरियाबंद में कुल पार्षदों की संख्या 15 है कांग्रेस के पास 8 पार्षद है वही भाजपा के पास 7 पार्षद है ,कांग्रेस के पास 8 पार्षद होने के बावजूद भी अपनी बहुमत लाने के लिए उन्हें 10 पार्षदो की ज़रूरत होगी वही भाजपा के पास अभी 7 पार्षद है , पर जब सरकार बनी तो भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने में भाजपा कामयाब हुई थी , अगर कांग्रेस को सत्ता में आना है तो उन्हें 2 और पार्षदों की ज़रूरत होगी ,नियम के अनुसार एक तिहाई बहुमत होने पर अविश्वास प्रस्ताव मान्य होगा,उन्हें कुल 10 पार्षदों के मत की ज़रूरत होगी, वही अब देखने वाली बात ये है की कांग्रेस आज अपना कौन सा तुरुप का इक्का खोलेगी।और भाजपा अपने एकजुटता के साथ क्या अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब होती है.