Breaking News :

पेशी पर ले जाते समय फरार हुआ आरोपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार


बालोद। जिले की पुलिस ने शराब तस्कर, चाक़ूबाजों और फरार आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक थाना रनचिरई क्षेत्र में पुलिस को अवैध शराब बिक्री करने सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. 


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बल्ला उर्फ ​​बेला कुमार चंद्राकर पुत्र रामगोपाल चंद्राकर, उम्र 53 वर्ष, साकिन मुण्डरा बताया। वही तीन महीने से फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपी पेशी पर ले जाते समय पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। एवं चिखलाकसा में हुए चाकूबाजी के 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वही घटना में प्रयुक्त 2 नग चाकू बरामद की गई है. जिसके बाद आरोपियों को जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपीगण:- 01. अशोक कुमार मंडावी 02. रविकांत कोरेटी 03. यशवंत कुमार, 04. आशीष कुमार, 05. रोशन कुमार कोरेटी