Breaking News :

अधिकारी-कर्मचारियों ने ली अनिवार्य मतदान की शपथ

महासमुंद. विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, वन विभाग एवं सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान करने शपथ ली। मतदाता शपथ ग्रहण अंतर्गत शपथ लिया गया कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।

शपथ के पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान के संबंधित स्लोगन को पढ़कर सुनाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, जिला कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, जिला कोषालय अधिकारी संदीप चौधरी, मीडिया सेंटर में कीर्ति पाराशर, पोषण साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग में समीर पांडेय ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसी तरह जिले के अनुविभागीय, तहसील एवं ब्लॉक एवं मैदानी कार्यालयों में भी शपथ ली गई।