नाबालिग को अकेला देख घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के कुसमी से रेप करने का मामला सामने आया है जहां नाबालिग लड़की को एकेला देख घर घुस कर आरोपी ने रेप की वरदात को अंजाम दिया है जिसक बाद नाबालिग ने पूरी घटना की जानकारी पिता को जिसके बाद परिजानों ने जाकर थाने में मामला दर्ज करया है घटना को को संज्ञान में लेकर पुलिस ने त्वरित कर्रवाही कर आरोपी को गिऱफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 7 मार्च को घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया फिर दुष्कर्म करने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने कुसमी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 354, 450 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 5,6,7,8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार रजवार को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।