पानी की पाइपलाइन लीकेज होने से घरों में आ रहा गंदा पानी
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित केशव नगर चाट वालों की गली में विगत एक माह से जलदाय विभाग की पाइप लाइन में लीकेज हो रहा है। कॉलोनी निवासी चेतन शर्मा ने बताया कि पाइपलाइन लीक होने के कारण घरों में गंदा पानी आ रहा है। इसके साथ ही लीकेज के कारण रोड पर व्यर्थ ही पानी बहता रहता है। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द पाइपलाइन का लीकेज सही कर कॉलोनी के लोगों को राहत पहुंचाए।