Breaking News :

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़…

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,614 नए मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी की वजह से 89 लोगों की मौत हुई है. देश में 34 महीनों बाद कोविड के एक दिनी इतने कम मामले देखे गये हैं. 


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,614 नए मामले सामने आए हैं. जो करीब 22 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं. देश में पिछले कुछ दिनों से 5,000 से कम दैनिक कोविड-19 मामले दर्ज किये जा रहे हैं. आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगातार 30 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं.


देश में कोरोना के एक्टिव केस 50,000 से कम


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 89 मौतें दर्ज होने की बाद मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हजार आठ सौ तीन हो गई है. देश में सक्रिय मामले 50,000 से नीचे चले गए हैं. देश में फिलहाल 40,559 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोविड के 5,185 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं.