Breaking News :

फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के छह आरोपी गिरफ्तार


बारां। राजस्थान के बारां में अदालत में तारीख पेशी के बाद घर लौट रहे युवक पर फायरिंग कर हमला करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी किशनगंज निवासी इतिहास, जाहिद खान व आशिक, माथना रोड निवासी अजय रेगर व रिंकू माली तथा श्रमिक कॉलोनी निवासी इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। मीणा ने बताया कि अमलावदा थाना किशनगंज निवासी पीड़ित रोहित नागर ने राजकीय चिकित्सालय में पुलिस को दिए बयान में बताया कि गत छह जनवरी को वह कोर्ट की तारीख के बाद अपने दोस्त बिट्टू उर्फ मनीष गौतम के साथ घर लौट रहा था कि कोटा रोड ओवर ब्रिज के नीचे गौशाला के पास कॉल आने पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकल रोकी तो मोटरसाइकल पर आये इतिहास और फिरोज घोड़ी में से इतिहास ने उनके ऊपर फायर किया, गोली उसके दाहिनी तरफ कूल्हे एवं कमर पर लगी।


उनके पीछे एक और गाड़ी थी। उसके बाद में वह लोग उसके साथ मारपीट कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना व साइबर सेल से विशेष टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करलिया गया । उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले धान मंडी गेट के सामने आरोपी इतिहास के छोटे भाई आजाद की हत्या हुई थी। इस हत्या में रोहित नागर और मनीष गौतम उर्फ बिट्टू शर्मा आरोपी थे। अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इतिहास और उसके दोस्तों ने इन दोनों पर हत्या करने की नियत से तारीख पेशी से लौटते समय रास्ते में फायर किया था।