Breaking News :

भूल जाएंगे Airtel-Jio! हर दिन 6 घंटे फ्री डेटा और 1.5GB रोज, 300 रुपये से सस्ता रिचार्ज




जियो और एयरटेल देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। भले ही इनके पास शानदार प्रीपेड प्लान की एक लंबी लिस्ट हो, लेकिन एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के मामले में वोडाफोन आइडिया भी कम नहीं है। हम आपको वोडाफोन आइडिया के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है। यह आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा और कॉलिंग के साथ 6 घंटे अनलिमिटेड डेटा की सुविधा भी देता है। 


Vi का 299 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया का यह प्लान भले ही सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो, लेकिन इसमें बेनिफिट्स काफी ज्यादा हैं। प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। 


इसके अलावा आपको बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और Vi Movies & TV का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। बिंज ऑल नाइट के तहत आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, वीकेंड डेटा रोलओवर में पूरे हफ्ते में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 


Jio का 299 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का प्लान भी 28 दिन ही चलता है, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा, यानी हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन इसमें रात का मुफ्त डेटा या डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं नहीं है। प्लान में फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं हैं।