पैसे के लिए प्रेमिका का मर्डर, रायपुर में प्रेमी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में मुर्रा भट्टी इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका का सिर धड़ से अलग कर दिया है. आरोपी प्रेमी मोहम्मद सुलतान को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका इमराना की मौके पर मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी और महिला एक ही बिरयानी सेंटर में दो ढाई साल पहले मिले थे, जहां दोनों के बीच आपस में बातचीत शुरू हुई और बातचीत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चला. इसके बाद आज सुबह युवक महिला के घर पहुंचा और वह उससे पुराने पैसे की बात करने लगा.
युवक का कहना था कि वह 8 महीने से खुद का बिरयानी सेंटर चला रहा था, जिसमें उसको नुकसान हुआ है. महिला ने युवक को पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात पर विवाद हुआ और युवक ने महिला की हत्या कर दी. महिला के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक की शादी देखने के लिए कुछ दिन पहले वह यूपी गई हुई थी. वहीं पति नारायणपुर में लगे मेले में बच्ची के साथ गया हुआ है. आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि हत्या की सूचना प्राप्त हुई है. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और मृतका के बीच पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद को लेकर हत्या करना समझ आ रहा है. आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.