Bhopal में 406 बदमाश गिरफ्तार: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देर रात तक चली कार्रवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार देर रात तक बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई चली। करीब सात घंटे की कार्रवाई में 406 बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। जिसमें पुराने वारंट तामील और फरार बदमाश शामिल है।
दरअसल, मंगलवार यानी कल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है। इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर रविवार को राजधानी में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों गाड़ियों में पुलिसकर्मियों ने रातभर घूमते हुए कार्रवाई की।
भोपाल में कॉम्बिंग गश्त कर 7 घंटे में 406 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पुराने वारंट और फरार चल रहे बदमाश शामिल है। आपको बता दें कि डेढ़ साल में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissionerate System) की यह सातवीं काम्बिंग गश्त थी। जहां इतनी बड़ी संख्या में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।