आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
अति बारिश की संभावना आज बस्तर और बिलासपुर संभाग में, अलर्ट जारी
रायपुर। मानसून द्रोणिका एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अब प्रदेश भर में फिर से लगातार बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी तंत्र के प्रभाव से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों में बारिश की संभावना कम बताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में हल्की से मध्यम वर्षा और बस्तर व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बिलासपुर संभाग के रायगढ़, जांजगीर और उससे लगे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विज्ञानी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मानसून द्रोणिका सक्रीय हो गई है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर है। इसके प्रभाव से अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है।