छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
अवैध रूप से नाले को पाटा बिल्डर, क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न, पार्षद कमरान अंसारी ने समस्या का किया निवारण
रायपुर। राजधानी के लालबहादुर शास्त्री वार्ड में एक युवक द्वारा नाले को अवैध कब्जा कर पाट दिया गया था। जिसे इलाके में जलभराव का समस्या बन चुका था। इस सिलसिले को देखते हुए वार्ड पार्षद कामरान अंसारी ने स्वयं जाकर नाले को देखा और तुरंत निगम के टीम के साथ समस्या के समाधान में जुट गए।
