छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ी गुजरात में दिखाएंगे अपना जौहर..
गुजरात में जौहर दिखाएंगे छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ी आगामी 28 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक गुजरात में होने वाले वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रायपुर कराते एसोसिएशन के खिलाड़ी भाग लेने जुटे इसी कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण किया गया इस ट्रैक सूट वितरण में मुख्य रूप से रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सेंसई तुलसीराम सपहा एवं सचिव सेंसई हर्षा साहू द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण किया गया।
इस अवसर पर कोच सेंसई आशीष शर्मा और सेंसई राजा दुबे विशेष रुप से उपस्थित थे. साथ ही कराते खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल लाने का टिप्स दिया गया।