Breaking News :

स्कूल में टीनशेड, छत, खेल मैदान की सुविधा की मरम्मत पर चर्चा की गई



कोटा। कोटा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम में एसएमसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक प्रधानाचार्य गिरिराज अहीर की अध्यक्षता में हुई। इसमें विद्यालय की भौतिक सुविधाओं और संसाधनों की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। एसएमसी में पुराने सदस्य निष्कासित कर दानदाता व भामाशाहों को जोड़ने पर जोर दिया गया। महात्मा गांधी विद्यालय के दोनों भवनों में एक एक शौचालय निर्माण पर चर्चा की गई, क्योंकि पहले यह विद्यालय बालिका विद्यालय हुआ करता था, लेकिन अब विद्यालय में छात्र-छात्रा दोनों अध्ययनरत हैं। टिनशेड की आवश्यकता, छत मरम्मत, खेल मैदान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, नियमित सफाई व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में सदस्यों ने कहा कि हाल ही में ग्राम पंचायत की ओर से दो लाख की लागत से बनाए शौचालय में घटिया निर्माण किया गया। टैंक बनाकर वैकल्पिक मिट्टी डाल ढकान कर दिया। बिना सीमेंट एवं प्लास्टर किए सही ढंग से ढकान नहीं कर ऐसे ही खुला छोड़ दिया, जिससे गंदगी हो रही है। बैठक में उपसरपंच ओमप्रकाश तंवर, पूर्व सरपंच अमित नावरिया, पंसस स्वाति मीणा, गोपाल शर्मा, बलवीर सोनू, घांसीलाल कुशवाह, कालूलाल मीणा, ओमप्रकाश कुमावत, गिरिराज नावरिया आदि मौजूद रहे।


भाजपा कार्यकर्ता बूथ को मजबूत बनाएं- जिलाध्यक्ष नागर मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा खातौली देहात मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन सामुदायिक भवन खातौली में हुआ। मुख्य अतिथि देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंगलचंद नागर, मुख्य वक्ता अल्पकालीन विस्तारक राजसिंह पंवार रहे। वहीं पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र विस्तारक महावीर नागर व पूर्व प्रधान विजय शंकर नागर भी इसमें बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि नागर ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बूथ को मजबूत बनाएं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सीताराम मीणा, जिला मंत्री सुरेश शर्मा, भोजराज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह, अर्जुन मीणा, अल्पसंख्यक जिला मंत्री अख्तर भाई, वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शर्मा, पीपल्दा क्षेत्र प्रभारी दीपक राठौर, महामंत्री जयवर्धन सिंह, मंडल महामंत्री राजेश जाटवा, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भी मौजूद रहे।