Breaking News :

खबर का असर: मुक्तिधाम में चला बुलडोजर, रायपुर जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया



रायपुर। सरयूबांधा तालाब के किनारे मुक्तिधाम पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने सुबह बुलडोजर चलाया। इसका बड़ा जन विरोध हो रहा था। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस अवैध कब्जा को लेकर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी थी। इस मामले में अग्रवाल ने कहा था कि सरजूबाधा तालाब टिकरापारा, संजय नगर, राजीव नगर इंदिरानगर, सैलानी नगर, आरडीए कालोनी, जनता कालोनी मठपारा, आदर्श नगर, राधास्वामी नगर सहित भाटागांव मठपुरेना, संतोषी नगर व रायपुर शहर के एक बड़े हिस्से के जल स्तर को बनाए रखने के लिए व शहर के जल स्रोत के रक्षा के लिए अहम है, फिर भी इस पर कब्जा कर जलस्रोत को समाप्त करने माफियाओं और राजनीतिक रसूखदार लोगों के द्वारा सरजूबाधा तालाब के किनारे की जमीन को कब्जा किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि शहर के एक बड़े हिस्से के लिए उपयोग आने वाले सरजू बांधा मुक्तिधाम की जमीन पर भी कुछ लोग बलपूर्वक कब्जा कर रहे है। बाउड्रीवाल बना रहे है। पूरे क्षेत्र में जनप्रतिनिधि व जनता व्यापक विरोध कर रही है उसके उपरांत भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है, आखिर क्यों? अग्रवाल ने कहा है कि सरजू बांधा तालाब व मुक्तिधाम की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दास्त नही किया जायेगा। प्रशासन इस अवैध कब्जे को तत्काल तोड़कर तालाब एवं मुक्तिधाम की जमीन को सुरक्षित करें।