Breaking News :

गौठानों का निरीक्षण करने पहुंचे संभाग कमिश्नर महादेव कावरे: महिला स्व-सहायता समूहों से की चर्चा, गौठान में संचालित गतिविधियों का लिया जायजा

दुर्ग संभाग कमिश्नर महादेव कावरे द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीह के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा अमलीडीह  के गौठान में संचालित समस्त गतिविधियों का जैसे वर्मी खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, चारागाह व्यवस्था, बाड़ी व्यवस्था, का अवलोकन किया गया !  कमिश्नर  द्वारा उपरोक्त सभी कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई एवं वर्मी उत्पादन व अन्य उत्पादों को प्रोत्साहित करने C-MART के माध्यम से भी विक्रय करने कहा गया अमलीडीह गौठान एवं अन्य संचालित गौठानो में रूरल इंडस्ट्रीयल  पार्क बनाने की बात कही. कमिश्नर द्वारा महिला समूह को प्राप्त लाभांश की जानकारी ली गई इस संबंध में यह है कि महिला समूह को 125000 रु. लाभांश प्राप्त हुआ है तथा मशरूम उत्पादन से 12000 बाड़ी से चारा व सब्जी उत्पादन से 15000 रु. की आय हुई है

अमलीडीह गौठान में बाड़ी का संचालन 0-50 एकड़ रकबा चारागाह का रकबा 2 एकड़ तथा मशरूम उत्पादन 1000 बैग में किया जा रहा है अमलीडीह गौठान में आज दिनांक तक 3107  क्विंटल गोबर खरीदी की गई है जिसके वर्मी खाद का उत्पादन 1079 क्विंटल किया गया है वर्मी खाद उत्पादन का लक्ष्य 1242.80 क्विंटल था उसके जिसके विरुद्ध 87 प्रतिशत उत्पादन किया जा चुका है

शेष का उत्पादन प्रक्रिया में है माननीय कमिश्नर महोदय द्वारा निर्माणाधीन बकरी शेड, कॉउ शेड व एसएसजी शेड का भी अवलोकन किया एवं अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया कावरे साहब द्वारा वर्मी खाद उत्पादन में संतोष व्यक्त किया गया निरीक्षण के दौरान हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव लेखराम चंद्रवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं रोशन साहू सरपंच अमलीडीह उपस्थित रहे !