छत्तीसगढ़ : 11 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त , आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली : जिले में अवैध तस्करी रोकने के लिए एसपी डी आर आचला ने निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी गुरूवार को अपने मोटर साइकिल जिसका वाहन क्रमांक क्र सीजी.28डी.0609 है, से 12 बण्डल गांजे को एक सफ़ेद रंग की बोरी में भरकर बेचने जा रहा था। पुलिसने जांच के दौरान आरोपी से गाडी के दस्तावेजों की मांग की।