Breaking News :

बस में यात्रियों को घेर कर चोरी करने वाली महिला चोर गिरोह गिरफ्तार


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बस में यात्रियों का सामान चुराने वाली महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस गिरोह की तीन महिला सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। जांच अधिकारी लालसिंह ने बताया कि 4 महीने पहले 5 नवंबर को बगवास निवासी मनीषा गुर्जर नाम की महिला ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि वह अपने पीहर कारूंडा से रोडवेज बस में सवार होकर प्रतापगढ़ आ रही थी। बस जब धमोतर गांव पहुंची तो यहां से कुछ महिलाएं बस में चढ़ी। ये एक-दूसरे को काली, सुकली और कैलाश के नाम से पुकार रही थी। बस में खड़े रहने के दौरान इन महिलाओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और उस को घेर लिया। एक महिला ने उसकी साड़ी पर पांव रख दिया, जब वह अपनी साड़ी संभालने लगी तो बड़ी सफाई से दूसरी महिला ने उसका पर्स उड़ा लिया। पर्स में कुछ नकदी और जेवरात थे कुछ देर बाद रहा है।



जब वह बगवास में उतरी और देखा तो उसका पर्स गायब था। वह तत्काल बस के पीछे-पीछे रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची, लेकिन तब तक महिलाएं वहां से फरार हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद घाटोल निवासी काली निनामा, बांसवाड़ा निवासी कैलाश निनामा, हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा निवासी सुकली निनामा को मध्यप्रदेश की रतलाम जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। चोर गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के विषय में भी पुलिस पूछताछ में जुटी है। साथ ही वारदात में चुराई गई रकम और नकदी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।