आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कई यात्रियों की बची जान, पुलिस ने दिखाई सक्रियता
केशकाल। नेशनल हाईवे 30 में पुलिस ने देर रात सवारियों से भरी बस को रोका। बस का ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पायल ट्रेवल्स की बस बैलाडिला से दुर्ग जा रही थी। फरसगांव पुलिस, थाने के सामने एमसीपी लगाकर ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 में देर रात बस को रोका, क्योंकि ड्राईवर शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था। बस में कई यात्री सवार थे, उन सबकी जान को खतरे में डालकर ड्राईवर नशे में मदहोश था। बस को रोककर पुलिस ने दूर के यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।