बड़ी राहत, 57 रुपए हुआ सस्ता हु्आ एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें ताजा रेट
जनता के लिए राहत की खबर सामने आई है। कॉमर्शियल एलपीजी गैस का प्रयोग करने वाले वाले उभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की दरों की समीक्षा की है। इस दौरान कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के एलजीपी गैस सिलेंडर की रीफिल 57.50 रुपए सस्ती हो गई है।
Sasta Hua LPG gas cylinder: अभी तक यह दर 1946 रुपये 50 पैसे थी। गुरुवार से लागू नई दरों के अनुसार होटलों, रेस्त्रां में उपयोग होने वाले इस सिलेंडर की रीफिल दरें अब 1889 रुपये हो गई हैं। कम्पोजिट 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दरें 50 पैसे बढ़ाई गई हैं।
Sasta Hua LPG gas cylinder: पहले यह 671 रुपये का था जो अब 671.50 रुपये हो गया है। वहीं अन्य सिलेंडरों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू सिलेंडरों की रीफिल 940.50 रुपये, पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर की रीफिल दरें 348.50 रुपये पर स्थिर हैं।