आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
BJP का प्रदर्शन आज, ओबीसी आरक्षण का मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ आज प्रदर्शन करेगा। राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कोर्ट में मामला चले जाने के बाद आरक्षण लटक गया। अब भाजपा सरकार पर आरक्षण लागू करने के लिए दबाव बनाने जा रही है। इसे लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के रायपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। इसमें बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब बेरोजगारों को ही भूल चुकी है। इसलिए बेरोजगारी भत्ते के वादे पर बात नहीं करती। पोस्टर लगाकर पांच लाख रोजगार देने की बात करती है। सरकार झूठ बोलती है, जिसकी पोल सदन में खुल जाती है। छत्तीसगढ़ को कर्ज के बोझ तले दबाया जा रहा है।