सिंधी काउंसिल की टीम ने मोर सियान मोर अभिमान कार्यक्रम पर राज्यपाल रमेश बैस से सौजन्य भेट की
रायपुर: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई की टीम राज्यपाल रमेश बैस को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मोर सियान मोर अभिमान कार्यक्रम में भाग लिया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया पूरी टीम की और से एक प्रतीक चिन्ह राज्यपाल जी को दिया गया राज्यपाल जी ने पूरी टीम को आशीर्वाद दिया और लगातार जनहित के कार्य करते रहे और सेवा में तत्पर रहे आज कार्यक्रम में ललित जैसिंघ,उदय शदाणी,राजेश थोरानी,प्रणीत सुंदरानी,बंटी गावड़ा,सचिन मेघानी,सुनील कुकरेजा,जीतू लोहाना,जितेंद्र मलघानी,महेश खिलनानी,संजीव जसवानी,हेमंत मेघानी एवम अन्य उपस्थित थे.