मुख्यमंत्री को रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल के फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला एवं फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया
रायपुर : प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल के फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला एवं फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनीत सक्सेना,छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता आकाश सोनी तथा समाज सेवी अरसल हैदर खान विशेष रूप से उपस्थित थे।फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बतलाया कि यह फेस्टिवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरुप आयोजित किया गया और आज रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल मध्य भारत का सबसे बड़ा फ़िल्म फेस्टिवल है।फेस्टिवल में इस वर्ष अंतराष्ट्रीय फिल्मों की इंट्री आयी तथा इन फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई।राजधानी रायपुर में आयोजित हुए समापन समारोह तथा अवार्ड सेरेमनी में फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शार्ट फ़िल्म कॉम्पिटिशन में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया।