छत्तीसगढ़ की रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास का 67वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता में हुआ चयन
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ में रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश सिनियर बालिका बास्केटबाल टीम के लिए हुआ है. जो 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मुंबई, महाराष्ट्र में 28 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होना है. इस प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर दोनों के परिवार में खुशी ओर उत्साहित हैं.
बता दें कि रिमझिम मिश्रा सिद्धार्थ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल अम्बिकापूर की छात्रा है और श्रेया दास संत हरकेवल हायर सेकंडरी स्कूल अम्बिकापूर की छात्रा है. रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास बास्केटबाल खेल नियमित खिलाड़ी हैं. यह राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख में बास्केटबाल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर में अभ्यास करते हैं.
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिमझिम मिश्रा बचपन से उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है. पुर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहले भी खेल चुकी हैं. श्रेया दास भी बहुत मेहनती खिलाड़ी है. सबसे बड़ी बात अम्बिकापूर के स्थानीय सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और संस्था खिलाड़ीयों के लिए बहुत ही ज्यादा सहयोग रहता है और खिलाड़ीयों के पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय देखकर खिलाड़ीयों का पढ़ाई का नुकसान नहीं होने देतें हैं.
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ संरक्षक अनिल सिंह मेजर साहब, अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डी. के. सोनी, अमितेश पाण्डेय, धनेश प्रताप सिंह, सचिव त्रिपाठी, गौरव सिंह, के. पी. सिंह, दीपक सोनी, रघुनाथ मुखर्जी, सौरभ सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, विजय सिंह, भीम सिंह, वेदांत तिवारी, सतीश कश्यप, गौरव सोनी, रजत सिंह, आबिद हुसैन, प्रिया जायसवाल, प्रियंका पैकरा, खुशबू गुप्ता एवं अन्य सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ीयों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रीम बधाई दी.