आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
CG में फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली, CID अधिकारी बताकर पुलिस को भी धमकाया, अब सलाखों के पीछे आरोपी
डोंगरगढ़ 11 जून 2024: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर फर्जी पुलिस बनकर लोगों से वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. कई दिनों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. ग्राम बोरललाव नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं महाराष्ट्र बॉर्डर होने की वजह से आरोपी लगातार मौके का फायदा उठाता रहा, लेकिन आज असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पूरा मामला डोंगरगढ़ से 14 किलोमीटर दूर ग्राम बोरतलाव का है. यहां आरोपी गुप्तेश्वर उर्फ टिल्लू तिवारी पुलिस की वर्दी पहन कंधे में 2 स्टार लगाकर ग्रामीणों को धमका चमका कर अवैध वसूली करता था. इसकी सूचना मुखबिर के जरिए बोरतलाव थाना प्रभारी मिलन सिंह को मिली. थाना प्रभारी और स्टाफ मौके पर पहुंचकर देखा तो काफी लोग खड़े थे और एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने और कंधे पर दो-दो स्टार लगाए हुए लोगों को धमका रहा था. पुलिस ने तुरंत उसे घेराबंदी कर पकड़ा.
पुलिस को ही सीआईडी अधिकारी बताकर धमका रहा था आरोपी
पहले तो आरोपी गुप्तेश्वर तिवारी पुलिस को ही धमकाने की कोशिश करते हुए अपने आप को सीआईडी और विशेष पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब असली पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो आरोपी गुप्तेश्वर ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा.