कवर्धा: केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर क्षेत्र के विकास के लिए देंगे करोड़ों की सौगात
कवर्धा: प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात देंगे।मंत्री मोहम्मद अकबर कृषि उपज मंडी प्रांगण में 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार रूपए की लागत से के 50 ग्रामों के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष चोवाराम साहू ने बताया कि केबिनेट मंत्री श्री अकबर 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार रूपए की लागत से ग्राम खड़ौदा खुर्द, खजरी कला, सिलहाटी, दौजरी, जरती, सुरजपुरा, लालपुर कला, मडमडा, नबघटा, लालपुर कला, मोहगांव, कोठार, घुघरीखुर्द, सोनबरसा, सिघनपुरी, कोदवा, बटुरा कछार, नवगांव गुलालपुर, चंदैनी, बांधा टोला, छोटूपारा ,विचारपुर, नूंनछपार, मक्के, नयापारा, मन्नाबेदी, बांधा, पथर्रा ,मिरमिट्टी, धरमपुरा, भेदली, छिरहा, मरपा, जमुनिया, जेवडन खुर्द, प्रभा टोला, मजगांव, कुटेली, लखनपुर, सोनपुरी, भीमपुरी, तिलईभाट, छपला, भेंडरा, बिगार भर्री, लेंजाखार, खैरबना कला, महाराजपुर, बेदरची और नवागांव (सरोधी) में सीसी रोड़ निर्माण कार्यों की भूमिपूजन करेंगे।