Breaking News :

भूल जाएंगे आईफोन-मोटो, आ रहा किफायती दाम वाला Foldable फोन, सैमसंग करेगी लॉन्च

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 4 लाने जा रही है। यह कंपनी का एक प्रीमियम फोल्डेबल फोन रहेगा। कंपनी के पहले से बिकने वाले फोल्डेबल फोन्स की कीमत भी काफी ज्यादा रहती है। उदाहरण के लिए सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन Galaxy z Flip 3 की कीमत 84,999 रुपये है। लेकिन, खुशखबरी है कि कंपनी जल्द ही एक किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लाने वाली है। 


कोरिया की ETNews का दावा है कि सैमसंग एक एंट्री-लेवल फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रहा है, जिसकी कीमत 770 डॉलर (करीब 60 हजार रुपये) से भी कम होगी। इस फोन को साल 2014 में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग फोल्डेबल फोन को किफायती बनाकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है।



"सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 'मोबाइल एक्सपीरियंस (MX) डिवीजन ने सस्ते गैलेक्सी जेड फोल्ड और फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए प्रोडक्ट प्लानिंग और डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। वर्तमान में, सैमसंग अपनी गैलेक्सी S22 जैसी स्मार्टफोन सीरीज के जरिए प्रीमियम वायर्स, वहीं ए-सीरीज़ और एफ-सीरीज़ के जरिए मिड रेंज और बजट खरीदारों की डिमांड पूरी करती है।