सुब्बा राव सावरकर ने होलिका दहन पर प्रदेशवासियों को दिया अहम संदेश
रायपुर। सुब्बा राव सावरकर ने होलिका दहन पर प्रदेशवासियों को अहम संदेश दिया। और कहा - समस्त प्रदेशवासियों को होलिका दहन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ। आइए इस पर्व हम हर बुराई, हर दुष्प्रचार, हर दुर्भावना एवं नफरतों का दहन करने का प्रण करें। ताकि सत्य, मोहब्बत और अच्छाई की सदैव विजय सुनिश्चित हो सके।
आपको बता दे कि इस साल 8 मार्च के दिन होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होलिका दहन के बाद रंगो वाली होली खेली जाती है जिसमें सभी अपने दोस्तों, परिवार और जान-पहचान के लोगों के साथ होली खेलते हैं. कोई पिचकारी में पानी लिए दौड़ा-दौड़ा आता है तो कोई अपनी छत से छुप-छुपकर गुब्बारे फेंकने में मग्न रहता है. कहते हैं होली पर दुश्मन भी मन का बैर भुलाकर दोस्त हो जाते हैं.